Monday, 13 February 2017

100 के नए नोट देख कर आप हैरान हो जायेंगे, जानिये क्या है इस नोट में खास


1000 और 500 के पुराने नोट बंद कर 2000 हजार के नए लोट लाये गए उससे तमाम जाली नोटों के सौदागर गर्त में चले गए मोदी सरकार का फैसला इतनी कुशलतापूर्वक अमल में लाया गया कि बस देखने के सिवा किसी के पास और कुछ नहीं बचा। 2000 और 500 के नए नोट की एंट्री भी धमाकेदार रही। सभी इस ओर बड़े ही उत्साहित दिखे उसी तरह एक और नोट आने को तैयार है और आजकल लोग इस नोट का बड़ी बेसब्री से इन्तजार भी कर रहे है। 100 रूपये का ये नोट निश्चित ही आपको पहले की तरह हैरान कर देगा। क्योंकि इस नोट में भी 2000 नोट की तरह आपको नवीनता देखने को मिलेगी।
जैसा कि आपने देखा की किस तरह से गांधी जी को किनारे से बीच में लाया गया इसके साथ साथ नोट की सिक्योरिटी का स्तर भी बहुत ही हाई लेवल पर कर दिया गया। उसी प्रकार अब जिस नोट के आने की बात की जा रही है उसमे हाई सिक्योरिटी फीचर तो है ही साथ में 100 के पुराने चलन के नोटों की तरह गांधी जी की तस्वीर के स्थान पर अशोक की लाट को स्थान मिला है। नयी नोटों के तरह ये नोट भी देखने में काफी आकर्षक है। नये नोट जिस तरह 2000 और 500 के नोट वायरल हुए थे उसी तरह यह 100 का नोट भी वायरल हो गया है। ऐसा लगता है की नोट्बंदी के बाद यह मोदी जी का एक और बड़ा फैसला है। क्योंकि इस बार किसी भी नोट पर गांधी जी नजर नहीं आ रहे है.

Sunday, 12 February 2017

अपनी बेटी की इन तस्वीरों को देखकर लाल हो जाएंगे शाहरुख खान


MUMBAI: हाल ही में शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना की कुछ फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में सुहाना ग्रीन कलर की ड्रेस में काफी ब्यूूटीफुल लग रही है। साथ ही वो फोटो में फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। सुहाना मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहीं हैं। उन्हें डांसिंग और स्पोर्ट्स काफी पसंद हैं। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती हैं, लेकिन शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें। वो अपनी इस इच्छा को एक इंटरव्यू के दौरान जाहिर कर चुके हैं। ..