
जैसा कि आपने देखा की किस तरह से गांधी जी को किनारे से बीच में लाया गया इसके साथ साथ नोट की सिक्योरिटी का स्तर भी बहुत ही हाई लेवल पर कर दिया गया। उसी प्रकार अब जिस नोट के आने की बात की जा रही है उसमे हाई सिक्योरिटी फीचर तो है ही साथ में 100 के पुराने चलन के नोटों की तरह गांधी जी की तस्वीर के स्थान पर अशोक की लाट को स्थान मिला है। नयी नोटों के तरह ये नोट भी देखने में काफी आकर्षक है। नये नोट जिस तरह 2000 और 500 के नोट वायरल हुए थे उसी तरह यह 100 का नोट भी वायरल हो गया है। ऐसा लगता है की नोट्बंदी के बाद यह मोदी जी का एक और बड़ा फैसला है। क्योंकि इस बार किसी भी नोट पर गांधी जी नजर नहीं आ रहे है.